अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों की जमकर हो रही खरीदारी, पैसा लगाने की होड़ मची
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेर की खरीदारी जमकर हो रही है. कंपनी के शेर 5% तक बढ़कर 247.40 रुपए के इंट्राडे पर पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि सप्ताह के अंत में कारोबार11.23 करोड रुपए रहा था और मार्केट कैप 9485 करोड रुपए रहा था. मार्केट के एनालिस्ट्स का कहना है कि शेर पर ₹250 के आसपास मजबूत प्रतिरोध है जिसे पार करते हुए इसके शेयरों की 280 से 290 रुपए की सीमा की ओर बढ़ने की संभावना है.
इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर है कंपनी का कारोबार
अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी सेवाएं प्रदान करती है. इसमें बिजली वितरण और रक्षा क्षेत्र तथा मेट्रो परियोजनाएं, रोड टोल और हवाई अड्डा जैसी बुनियादी
ढांचे के क्षेत्र में परियोजनाओं के कार्यान्वन संचालन और रखरखाव आदि का काम किया जाता है. साल 2024 तक कंपनी में 16.50 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास थी.
ढांचे के क्षेत्र में परियोजनाओं के कार्यान्वन संचालन और रखरखाव आदि का काम किया जाता है. साल 2024 तक कंपनी में 16.50 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास थी.
बहरहाल आपको बता दे कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में
है और दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम में 3.87 लाख शेयरों से अधिक का आंकड़ा प्रस्तुत किया है.
है और दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम में 3.87 लाख शेयरों से अधिक का आंकड़ा प्रस्तुत किया है.
Leave A Comment