गिरिडीह : सशस्त्र सीमा बल आत्मनिर्भर बनाने के लिए दे रहा प्रशिक्षण, दिये गये प्रमाण पत्र
Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी में सशस्त्र सीमा बल ना केवल नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि कई तरह के प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर भी बना रहा है. सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी लोगों को रोजगार से जोड़ रहा है. साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज भी कर रहा है. बुधवार को इसी कड़ी में जिले के तिसरी स्थित एसएसबी कैंप में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिये गये. मौके पर एसएसबी कैंप के डिप्टी कमांडेंट किसले उपाध्याय ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र दिया. डिप्टी कमांडेंट किसले उपाध्याय ने इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया. कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण लेने से लोग खुशहाल जीवन जी सकते हैं. मौके पर जिला परिषद् रामकुमार राउत, चंदौरी मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल उपस्थित थे.
Leave A Comment