बोकारो : CBI की टीम पर हमला, गाड़ी रिकवरी एजेंट को अरेस्ट करने पहुंची थी सीबीआई
Bokaro : बैंक के गाड़ी रिकवरी एजेंट को ट्रैप करने पहुंची सीबीआई एंटी करप्शन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना हरला थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के पास की है. हमले में सीबीआई टीम के तीन सदस्य घायल हो गए. वहीं रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने मारपीट की घटना को लेकर हरला थाना में मामला दर्ज कराया है. घायलों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. जिनका इलाज चल रहा है उनका नाम विपिन प्रमाणिक, तपन दुबे और दिनेश्वर पाल है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि झारखंड ग्रामीण बैंक से एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर लोन पर लिया था. लोन नहीं चुका पाने के कारण ट्रैक्टर को रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ने रिकवरी में रख लिया. ट्रैक्टर मालिक के द्वारा बैंक में पैसे चुकाने के बाद ट्रैक्टर को रिलीज कर दिया गया था, लेकिन रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी पैसे की मांग करने लगा. इसकी शिकायत पीड़ित ने धनबाद सीबीआई एंटी करप्शन टीम से की. बुधवार सुबह पहले धनराज चौधरी को पैसे लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे गाड़ी में बैठकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कालीबाड़ी के पास लोगों का हुजूम पहुंच गया और सीबीआई की टीम पर हमला कर दिया. किसी तरह सीबीआई की टीम मौके से जान बचाकर भागी. वहीं मामले पर हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम से मारपीट की गई है. लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
Leave A Comment