• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : बासल थाना में शांति समिति की बैठक, त्योहारों को लेकर दिये गये कई दिशा निर्देश

    Ramgarh : बासल थाना परिसर में शुक्रवार को ईद, सरहुल एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे. बैठक में त्योहार को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए. रामनवमी के सभी अखाड़ों के संचालकों से कहा गया कि रामनवमी जैसे पावन पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें. ऐसा कुछ भी नहीं हो जिससे तनाव फैले. वहीं ईद को लेकर भी यही बात कही गई कि शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाया जाय. सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रहे. जुलूस की निगरानी ड्रोन से की जायेगी. मौके पर भोला मुंडा, राजेंद्र ठाकुर, लालू महतो मुखिया प्रतिनिधि रसदा, चरेंद्र बेदियां, विजय मुंडा मुखिया बलकुदरा, मोहिउद्दीन अंसारी, नसीम अंसारी, सरस्वती देवी, रामप्रसाद यादव, सुभाष कुमार, मो हलीम अंसारी, किशोर बेदियां, डोमन महतो, योगेन्द्र यादव, लखन मुंडा, शिबू उरांव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

    Leave A Comment