• Login / Register
  • Jharkhand

    सरायकेला : बीडीओ ऑफिस सील, सिविल जज के आदेश पर कार्रवाई, हड़कंप

    Seraikela : सरायकेला सिविल जज आशीष अग्रवाल की अदालत ने सरायकेला प्रखंड कार्यालय को सील करवा दिया. इस संबंध में कोर्ट ने आदेश जारी किया था. कोर्ट ने बीडीओ कार्यालय को सील करते हुए संपत्तियों को नीलाम करने का आदेश दिया है. दरअसल कोर्ट ने मनरेगा मजदूर चांद मुनि मुंडारी को मजदूरी का 73000 रूपये भुगतान नहीं करने के मामले में आदेश दिया. उक्त आदेश के आलोक में मंगलवार को न्याय नाजीर गोविंद कुमार के साथ पहुंचे न्यायालय कर्मियों ने बीडीओ कार्यालय को सील कर दिया और सभी चल संपत्तियों को जब्त कर लिया. 

    मनरेगा मजदूर को मजदूरी नहीं देने पर कार्रवाई

    बीडीओ की सरकारी गाड़ी संख्या JH22C-3793 के अलावे कार्यालय के अलमारी, टेबल-कुर्सी, फ्रिज, एसी, पंखे सहित सभी प्रकार के चल संपत्ति शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला साल 2005-06 का है. पीड़ित मजदूर चांद मुनि मुंडारी ने बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट में इसको लेकर वाद संख्या 5/2024 दर्ज किया गया था.

    Leave A Comment