बोकारो : आउटसोर्सिंग कंपनी के स्वास्थ्य कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवा पर असर
Bokaro : स्वास्थ्य विभाग में तैनात राइडर कंपनी के कर्मियों ने सोमवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है. स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से बोकारो सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा है. सदर अस्पताल, बोकारो के बाहर स्वास्थ्य कर्मी धरने पर बैठ गये और सरकार, सिविल सर्जन एवं राइडर कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राइडर कंपनी द्वारा जिले में तैनात सभी कर्मियों का वेतन बीते 6 महीने से बकाया है. धरना दे रहे कर्मियों ने बकाया वेतन देने, न्यूनतम मजदूरी, ईएसआई, पीएफ और प्रत्येक महीने नियमित वेतन भुगतान की मांग की. एटक के बैनर तले आंदोलन जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोग साल 2018 से राइडर कंपनी में कार्यरत हैं लेकिन उन्हें उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है. एक तो न्यूनतम मजदूरी मिल रही है, वो भी टाइम पर नहीं मिल पाता. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इसके लिए सरकार, राइडर कंपनी और सिविल सर्जन जिम्मेदार हैं. यदि उनकी मांगें मानी जाती है तो वे लोग हड़ताल तुरंत खत्म कर देंगे.
Leave A Comment