सरायकेला : शादी का झांसा देकर बनाया यौन संबंध, अश्लील फोटो भी किया था वायरल, गिरफ्तार
Rajnagar, Seraikela : शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसका अश्लील फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने के आरोपी प्रदोस शेटी को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी युवक ओड़िशा के मयूरभंज जिला अंतर्गत बहलदा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस इंस्पेक्टर शम्भू प्रसाद गुप्ता और थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि राजनगर की एक युवती ने आरोपी प्रदोस शेटी पर शादी का झांसा देकर बार-बार यौन शोषण करने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का मामला राजनगर थाना में 22 मार्च को दर्ज कराया था. इस पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए छापेमारी टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद छापेमारी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
किन्नर समाज के दवाब के बाद एक्शन में आयी पुलिस
पीड़ित युवती राजनगर थाना क्षेत्र की एक किन्नर की सगी बहन है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमशेदपुर के किन्नर समाज के दर्जनों किन्नरों ने कुछ दिन पहले ओड़िशा के बहलदा थाना पहुंची थी. वहां उन्हें न्याय नहीं मिला. इसके बाद राजनगर थाना में किन्नरों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुहार लगाई. किन्नरों के दवाब के चलते पुलिस रेस में आयी और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला, अंचल के पुलिस निरीक्षक शंभू प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, एएसआई शिवनाथ सरदार एवं राजनगर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Leave A Comment