धनबाद : डीएसपी ने कहा- शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं रामनवमी व ईद
Dhanbad : शांति समिति की बैठक में ईद, रामनवमी और सरहुल पर्व शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. बरवाअड्डा थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक के बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नेतृत्व में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया. शांति समिति की बैठक में डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती ने ईद रामनवमी और सरहुल पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कही भी अश्लील या भड़काऊ गाने नहीं बजे. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. सोशल मिडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. किसी तरह के विवादस्पद पोस्ट करनेवालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
Leave A Comment