हजारीबाग : सौहार्द्र बिगाड़ने के मंसूबे नाकाम, डीसी ने कहा- उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करें
Hazaribagh : हजारीबाग में मंगलवार की रात मंगला जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने शांति एवं विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था जिला प्रशासन और पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए परिस्थितियों को नियंत्रण में ले लिया. इसके बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में परिस्थितियां सामान्य है. जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट न करें.
क्या है पूरा मामला
हजारीबाग में रामनवमी के पूर्व हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जाता है. होली के बाद दूसरे मंगलवार (25 मार्च) को भी मंगला जुलूस निकाला गया जिसमें हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ाधारी अपने-अपने जुलूस को लेकर हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहे से गुजर रहे थे. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
Leave A Comment