Champions Trophy Ind vs NZ : शुरू हो गई सबसे बड़ी भिड़ंत, आर या पार की जंग !
Champions Trophy Ind vs NZ : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हो गया है. टॉस जीते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीन मैदान में उतर चुकी है और आर या पार का मुकाबला शुरू हो चुका है. जो इस फाइनल के प्रेशर को अच्छे से झेल पाएगा, उसके हाथ में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगी. दुबई स्टेडियम का पिच और इसका मिजाज कैसा रहेगा कि टीम का पलड़ा भारी रहेगा यह बेहद दिलचस्प रहेगा.टीम इंडिया ने इसके बाद 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला
टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला था. उसने वनडे विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था. भारत ने इस जीत के साथ खिताब पर कब्जा किया था. टीम इंडिया ने इसके बाद 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला. यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया था. अब करीब 25 साल बाद टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका है.
आज फिर मौका है
भारत ने 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल श्रीलंका के खिलाफ खेला. इसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया. इसके बाद 2021-23 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया. लेकिन फिर भारत ने कमबैक किया और टी20 विश्वकप 2024 का खिताब जीता.
Leave A Comment