• Login / Register
  • Business

    शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी तेज रफ्तार से कर रहे कारोबार

    सोमवार से सेंसेक्स और निफ्टी तेज रफ्तार के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर मार्केट में दमदार तेजी के साथ रफ्तार देखी जा रही है. भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआत धीमी रही लेकिन कुछ भी मिनट में इसकी चाल बदल गई और तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी भागते हुए नजर आए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 74474.98 के लेवल पर खुला और देखते ही देखते इसकी रफ्तार बढ़ गई और यह 74703.87 के लेवल पर पहुंचे गया. बीएस‌ई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 339 अंक चढ़कर कारोबार करता नजर आया तो वहीं एन‌एस‌ई का निफ्टी भी 100 से ज्यादा उछल कर ग्रीन जोन में चला गया. 

    371 अंक की उछाल पर पहुंचा शेयर

    बता दें कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 74474.98 के लेवल पर खुला था और 371 अंकों की उछाल के साथ 74703.87 पर पहुंच गया. वही. एन‌एस‌ई की निफ़्टी बी 22552 की तुलना में 22521 पर कारोबार की शुरुआत की और 105 अंकों की उछाल के साथ है 22660 के लेवल पर पहुंचा. 

    बता दे कि सोमवार को सबसे ज्यादा तेजी के साथ अदानी पोर्ट शेयर, बजाज फाइनेंस शेयर, स्टार हेल्थ शेयर, महिंद्रा फाइनेंस शेयर कारोबार कर रहे हैं.

    Leave A Comment