• Login / Register
  • Lifestyle

    शरीर में ये बदलाव है किडनी इंफेक्शन के लक्षण, हो जाएं सावधान

    गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण किडनी के स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचता है. यही वजह है कि किडनी से जुड़ी बीमारियां इन दिनों लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं. इन्हीं बीमारियों में से एक है किडनी में इन्फेक्शन. इसे मेडिकल भाषा में पायलोनेफ्राइटिस (Pyelonephritis) कहा जाता है. दरअसल, यह यूटीआई का ही एक प्रकार है, जो आपके मूत्राशय से किडनी तक पहुंच सकता है. यदि इसका समय पर इलाज नहीं किया गया, तो कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. किडनी में इन्फेक्शन होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं.

    ये लक्षण हों तो सावधान हो जाएं

    • बुखार आना
    • ठंड लगना
    • पेशाब करते समय जलन या दर्द
    • बार-बार पेशाब आना
    • पेशाब करने की तेज या स्थायी इच्छा
    • पीठ, बगल या कमर में दर्द
    • मतली और उल्टी
    • मूत्र में मवाद या खून
    • मूत्र से बदबू आना या धुंधलापन
    • पेट में दर्द

    किडनी इन्फेक्शन होने पर पेशाब के रंग में बदलाव नजर आ सकता है। इस स्थिति में पेशाब का रंग भूरा या धुंधला दिखाई दे सकता है। कई बार किडनी में गंभीर संक्रमण के कारण पेशाब में खून आ सकता है, जिससे पेशाब का रंग हल्का गुलाबी या लाल दिखाई दे सकता है। आपको इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    बुखार और ठंड लगना

    किडनी इन्फेक्शन होने पर तेज बुखार के साथ ठंड लग सकती है। इस स्थिति में शरीर का तापमान 101°F से अधिक हो सकता है। इसके अलावा, व्यक्ति को अत्यधिक थकान और कमजोरी भी महसूस हो सकती है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवाएं।

    Leave A Comment