• Login / Register
  • Jharkhand

    पोटका : नवकुंज संकीर्तन में भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु, चारों तरफ राधे-गोविंद की गूंज

    Potka : नव जागरण समिति ने बड़ा भुमरी में श्री श्री राधे गोविंद हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया है. आयोजन के सातवें दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु संकीर्तन में शामिल होने के लिए पहुंचे. नवकुंज कीर्तन के दूसरे साल में एक साथ नौ जगहों पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर द्वापर, त्रेता, सतयुग और कलयुग के समय भगवान द्वारा लिए गए विभिन्न अवतारों का 501 मूर्तियों के माध्यम से दर्शाया गया है. यह श्रद्धालुओं के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं शादी-विवाह के रस्म और सब्जी मंडी के दृश्य को भी बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रदर्शित किया गया है. यह काफी सजीव लग रहा है. चारों तरफ राधे गोविंद की गूंज सुनाई पड़ रही है. भक्ति की इस धारा में डुबकी लगाकर भक्त अपने आप को धन्य मान रहे हैं. वहीं समिति की ओर से आने वाले भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. 

    Leave A Comment