बालूमाथ : अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, चल रहा फरार
Balumath, Latehar : पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धारा के प्राथमिक अभियुक्त अंकु पांडे उर्फ धनंजय पांडे के घर पर इश्तेहार चिपकाया. बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ ने बताया कि अभियुक्त अंकु पांडे उर्फ धनंजय पांडे, पिता- स्वर्गीय राजकुमार पांडे, ग्राम चेताग थाना बालूमाथ जिला लातेहार, नामजद अभियुक्त है जो फरार चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. पुलिस ने निर्देश दिया है कि अभियुक्त कोर्ट द्वारा दिए गए समय के अंदर समर्पण करें नहीं तो घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. इश्तेहार चिपकाने के दौरान एसआई सतदेव कुमार और पुलिस के जवान मौजूद थे.
Leave A Comment