लोहरदगा : घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को एसीबी ने किया गिरफ्तार
Lohardaga : लोहरदगा जिला निबंधन कार्यालय में एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरूवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार को ₹5000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी निवासी आलीममउद्दीन की शिकायत पर की गई. शिकायतकर्ता आलीमउद्दीन ने अपनी निजी जमीन का खाता संख्या आदि निकालने के लिए निबंधन कार्यालय, लोहरदगा से संपर्क किया था. कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार ने इस काम के बदले ₹5000 की रिश्वत मांगी. इस पर शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते ही रंगेहाथ दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने निबंधन कार्यालय में करीब एक घंटे तक आरोपी से पूछताछ की. इस दौरान जिला निबंधन पदाधिकारी अपने कार्यालय में ही बंद रहे, जबकि अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी सवालों से बचते नजर आए. एसीबी की कार्रवाई से निबंधन कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया.
Leave A Comment