• Login / Register
  • Jharkhand

    जामताड़ा : बामनडीहा गांव में पेयजल संकट गहराया, नल से जल पहुंचाने की योजना अधूरी


    - एक साल से खराब पड़ा है पानी की टंकी
    - सुध लेने वाला कोई नहीं
    - प्रशासन से जल्द ठीक कराने की गुहार

    Jamtara:  मुख्यमंत्री जल नल मिशन के तहत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति गांवों में हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना अधूरी ही है. जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड क्षेत्र स्थित टेसजुरिया पंचायत के बामनडीहा गांव के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के टोला में पानी टंकी बनाई गई थी. यह पानी टंकी लगभग एक वर्ष से बंद है. इससे ग्रामीणों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. गांव के करीब 200 लोग पानी की समस्या से दो-चार हो रहे हैं. ड्राई बोरिंग में मीनार लगा देने, कहीं मोटर, कहीं सेंसर और स्विच खराब होने से जल आपूर्ति ठप है. लोगों को चापाकल और कुओं का सहारा लेना पड़ रहा है, वो भी 2 किलोमीटर दूर जाकर. अप्रैल में गर्मी बढ़ने पर हालात और बिगड़ सकते हैं. विभाग की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को एक साल से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

    केवल आश्वासन से चलाया जा रहा काम

    ग्रामीणों के अनुसार, मोटर और मशीन की मरम्मत 15-20 हजार रुपए में हो सकती है. ग्रामीण राजू राय ने बताया कि ठेकेदार को 5 साल तक जल टंकी की देखरेख करने की जिम्मेदारी मिली हुआ है लेकिन एक साल से टंकी खराब हो गयी. कोई सुनने वाला नहीं है. कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. केवल आश्वासन से काम चलाया जा रहा है. ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत नहीं होने पर उपायुक्त कार्यालय में आवेदन देने की बात कही. पंचायत प्रतिनिधि भी लापरवाही बरत रहे हैं. महिलाएं दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. ग्रामीण कौशल्या राय, मालती राय, अंजना राय, नियती राय और राजू राय ने बताया कि एक साल से जल टंकी बंद हैं. पानी की भारी किल्लत है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस संबंध में ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई है

    Leave A Comment