लोहरदगा : ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, डीसी ने कहा- ड्रोन से होगी निगरानी
Lohardaga : लोहरदगा में ईद, सरहुल और रामनवमी त्योहार को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप सिंह समेत जिले के आलाधिकारी मौजूद थे. वहीं कई संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. बैठक में पर्व त्योहार के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. डीसी ने कहा कि त्योहार शांतपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा. शोभायात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती होगी. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. ड्रोन से निगरानी की जायेगी. इस दौरान कोई उपद्रव करता है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Leave A Comment