हजारीबाग : सदर थाना में पर्व-त्योहार को लेकर तीन बैठकें, भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील
Hazaribagh : हजारीबाग सदर थाना में शांति समिति की तीन बैठके आयोजित की गयी. पहली बैठक वार्ड पार्षदों के साथ, दूसरी बैठक डीजे संचालकों जबकि तीसरी बैठक अखाड़ा अध्यक्षों के साथ हुई. मौके पर ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने किया. उन्होंने वार्ड पार्षदों को अपने अपने वार्ड में रामनवमी पूजा समिति के साथ बैठक कर सौहार्दपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने के लिए प्रेरित करने की अपील की. दूसरी बैठक डीजे संचालकों के साथ हुई जिसमें डीजे संचालकों से हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया. सीसीआर डीएसपी ने कहा कि न्यायालय ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है. न्यायालय के आदेश का सभी लोग पालन करें. ऐसा नहीं करने पर लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वही तीसरी बैठक में अखाड़ा के अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. मौके पर रामनवमी महासमिति अध्यक्ष बसंत यादव ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी की शोभायात्रा नशामुक्त निकलेगी. अखाड़ा के सभी अध्यक्षों को अपने जुलूस पर कंट्रोल करने का निर्देश दिया गया. भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील की गयी.
Leave A Comment