मधुपुर थाना प्रभारी का पदभार डॉ. राकेश कुमार रवि ने संभाला, बुके देकर स्वागत
Madhupur, Deoghar : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को मधुपुर थाना प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर डॉ राकेश कुमार रवि ने पदभार संभाल लिया. उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय से पदभार लिया. बता दें कि मधुपुर थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी का तबादला साइबर थाना देवघर में कर दिया गया है. वहीं मधुपुर के नये थाना प्रभारी साइबर थाना देवघर में पदस्थापित थे. नये थाना प्रभारी डॉ राकेश कुमार रवि ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और थाने का जायजा लिया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. जनता से सामंजस्य स्थापित कर कार्य किया जाएगा. पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जाएगा. इस मौके कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Leave A Comment