• Login / Register
  • Jharkhand

    लोहरदगा : शांति समिति की बैठक, ईद, सरहुल व रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

    Lohardaga : मंगलवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी शंकर शर्मा, पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और नगर परिषद प्रशासक मुक्ति कीड़ो मौजूद रहे. अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि त्योहार हमारे समाज की संस्कृति, परंपरा और मूल्यों का प्रतिबिंब होता है. इसे आपसी प्रेम, सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाना हमारा कर्तव्य है. अगर शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने नागरिकों से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की. बैठक में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी त्योहारों के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. जगह-जगह पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी. उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

    Leave A Comment