रांची : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को बड़ी राहत, अब मार्च तक आधार कार्ड को करा सकते हैं लिंक
Ranchi : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को हेमंत सोरेन की सरकार ने बड़ी राहत दी है. आज यानी 25 मार्च को हेमंत कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया. लाभुक महिलाओं को अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए अवधि विस्तार दिया गया. अब मंईयां योजना की लाभार्थी मार्च महीने तक अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करा सकती हैं. इससे पहले दिसंबर 2024 तक ही ये लागू था. ऐसे में बहुत सी लाभुक महिलाओं को योजना की राशि नहीं मिल पा रही थी और वह योजना का लाभ नहीं उठा पा रही थीं. अवधि विस्तार ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है. आपको बता दें कि आज हेमंत कैबिनेट की बैठक रांची के प्रोजेक्ट भवन में हुई, जहां कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी. हेमंत सरकार ने फैसला किया है कि जिन महिलाओं को आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक नहीं है उसे भी मार्च 2025 तक का सम्मान राशि मिलेगी. वहीं मंत्रिपरिषद ने दिसंबर 2024 तक आधार का लिंक बैंक खाता से करने की अवधि मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
Leave A Comment