• Login / Register
  • Jharkhand

    हजारीबाग : मुखिया सम्मेलन में डीसी ने कहा- स्कूली शिक्षा को बढ़ावा दें मुखिया

    Hazaribagh : झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया. मुखियाओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मुखिया को कई दायित्व सौंपे हैं. पंचायत के तहत जितने शिक्षण संस्थान हैं, वहां गुणात्मक शिक्षा मिले इसके लिए मुखिया को कोशिश करनी चाहिए. नियमित रूप से अनुश्रवण किए जाने की जरूरत है. शिक्षा की बेहतरी के लिए कौन कौन से प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं, इस ओर प्रयास किए जाने चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों में ड्रॉप आउट एक प्रमुख समस्या है. इसमें कमी लाने के लिए मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका है. डीसी ने कहा कि मुखिया विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ नियमित रूप से बैठक कर ड्रॉप आउट की संख्या में कमी लाने और विद्यालयों में सौ फीसदी बच्चों की उपस्थिति हो, इसके लिए प्रयास करना चाहिए. मुखिया सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखियाओं को उपायुक्त नैंसी सहाय ने सम्मानित किया. 

    Leave A Comment