• Login / Register
  • Jharkhand

    जामताड़ा : नाला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, ईद व रामनवमी को लेकर सतर्कता

    Jamtara :  मंगलवार को नाला थाना परिसर में ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन ने किया. मौके पर थाना प्रभारी ने त्योहार के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की. कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान पुलिस 24 घंटे तत्पर रहेगी. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. कास्ता में 5 अप्रैल को कलश यात्रा तथा 6 अप्रैल को शोभा यात्रा को लेकर चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मुस्तैद रहेगी. 

    Leave A Comment