रामगढ़ : शांति समिति की बैठक, ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील
Ramgarh : रामगढ थाना परिसर, मांडू वेस्ट, कुजू एवं भदानीनगर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर सरहुल, ईद एवं रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्णनंदन कुमार ने की जबकि अलग-अलग थाना और ओपी में इसके प्रभारियों ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा ने कहा कि जुलूस शांतिपूर्वक निर्धारित मार्ग से निकले और डीजे में भड़काऊ गाना ना बजे. शांति समिति की अन्य बैठकों में मांडू थाना प्रभारी रामप्रवेश पासवान, कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद, घाटो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार समेत अमरेंद्र कुमार गुप्ता, बीससूत्री सदस्य गुलाम नबी, विधायक प्रतिनिधि बालेश्वर, हाजी अफजाल, मुबारक हुसैन, सदर मुमताज कुरैशी, धर्मराज राम, बैजनाथ राम, मिस्टर आलम, अली हसन, सुधीर सिंह, रामरतन यादव, मोहम्मद जावेद हुसैन समेत कई लोग मौजूद थे.
Leave A Comment