दुमका : डीसी के निर्देश के बाद हरकत में आए बीडीओ, सिंचाई कूप का किया निरीक्षण
Dumka : दुमका उपायुक्त के निर्देश के बाद रानीश्वर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा हरकत में आए और बिरसा सिंचाई कूप और वृंदावनी पंचायत का निरीक्षण किया. बता दें कि कि 10 दिन पहले दोनों योजनाओं के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी कि बिना कार्य किये ही राशि की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया किरण देवी, पंचायत सचिव अमित कुमार, रोजगार सेवक नरेश मुर्मू और कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया था. चारों ने स्पष्टीकरण दिया था कि जमीन विवाद के कारण कार्य नहीं हो पाया था. वर्तमान में कार्य पूरा करा लिया गया है. इसके बाद बीडीओ ने दोनों योजनाओं का निरीक्षण किया. कार्यस्थल पर राशि निकासी के अनुसार कार्य हो चुका है. योजना अभी भी चालू है. मौके पर सूचना बोर्ड लगा हुआ पाया गया. बिना कार्य राशि निकासी के लिए मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और कनीय अभियंता पर कुल 8 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावे बीडीओ ने वृंदावनी पंचायत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र और पीसीसी पथ का भी निरीक्षण किया.
Leave A Comment