जामताड़ा : ईद को लेकर बाजार गुलजार, दुकानों में उमड़ी भीड़
Jamtara : ईद को लेकर बाजार गुलजार है. जामताड़ा के बाजारों में चारों तरफ रौनक देखने को मिल रही है. चाहे कपड़ों की दुकान हो, कॉस्मेटिक स्टोर, लच्छा सेवई की दुकान या फिर गिफ्ट आइटम्स के शोरूम, हर जगह ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार भी इतने व्यस्त हैं कि उनके पास बात करने का वक्त नहीं है. महिलाएं सबसे ज्यादा जोश और उत्साह से भरी नजर आ रही है. खास तौर पर राज्य सरकार की मंईयां सम्मान राशि मिलने से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं. इसका असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. दुकानदार ने बताया कि महिलाएं अब न केवल अपने लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए खरीदारी कर रही हैं. बाजारों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने में जुटा है.
Leave A Comment