• Login / Register
  • Jharkhand

    पोटका : श्री महाप्रभु महामिलन उत्सव सह अखंड महामंत्र यज्ञ का आयोजन, निकली भव्य कलश यात्रा

    Potka : श्री श्री महाप्रभु महामिलन उत्सव सह अखंड महामंत्र यज्ञ का कलिकापुर में आयोजन किया जा रहा है. कलिकापुर में 251 कुमारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. पूरे विधि विधान के साथ बागान स्थित नदी से कलश में जल भरा गया फिर उसे यज्ञ स्थल तक लाया गया. कलश यात्रा का नेतृत्व प्रभुपाद गोपीनाथ गोस्वामी, रवि महंती, उनकी धर्मपत्नी भवानी महंती और हरिसभा प्रमुख संतोष दास ने किया. मौके पर पूरे कलिकापुर ग्रामवासी उपस्थित रहे. इस दौरान राधे कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गयी.

    राधे-कृष्ण नाम का जाप करने से मिलता है मोक्ष

    आयोजक ने बताया कि नदी से कलश में जल भरकर पूजा स्थल तक लाने में भक्तों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा और वे पुण्य के भागी बने. प्रभुपाद गोपीनाथ गोस्वामी ने बताया कि आज के समय में लोग लोभ, पाप, मोह, माया के जाल में फंसे हुए हैं. इससे मुक्ति का एक मार्ग है राधे-कृष्ण के नाम का जाप करना. आप सुख भोगकर मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं. सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल सकती है. सुखमय जीवन व्यतीत करते हुए आप परलोक सिधार सकते हैं. इसलिए धर्म का मार्ग अपनाइए.

    Leave A Comment