बालूमाथ : सरहुल पर्व को लेकर बैठक, एक अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा
Balumath, Latehar : गुरुवार को लातेहार जिले के बालूमाथ में दिवाकर नगर स्थित सरना भवन में सरहुल पर्व को लेकर बैठक हुई. पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव की अध्यक्षता में आदिवासी समाज की बैठक हुई. बैठक में आगामी 1 अप्रैल को सरहुल पर्व धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया. मौके पर आदिवासी महासभा के संयोजक देवकुमार धान, जिला पड़हा राजा प्रभुदयाल उरांव, प्रदीप गंझू, तेतर उरांव, लालजी उरांव, रामलाल भगत, दिगंबर टाना भगत, मुखिया नरेश उरांव, रीना उरांव, ऐश्वर्य उरांव, शंकर उरांव, बाबूलाल गंझू, कामेश्वर उरांव, विरवल उरांव, कपिल उरांव, उर्मिला उरांव, रामवृक्ष उरांव, दुर्गा उरांव, रूपा उरांव समेत पाहन-पुजारी मौजूद रहे.
Leave A Comment