मधुपुर : अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, मंत्री हफीजुल हसन ने दी मुबारकबाद
Madhupur, Deoghar : मधुपुर में मुसलमानों ने शुक्रवार को विभिन्न मस्जिदों में माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज अदा की. मौके पर झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा करने के बाद लोगों को मुबारकबाद दी. अलविदा की नमाज को लेकर युवाओं समेत बच्चों व बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया. कड़ी धूप में शामियाना लगाकर शहर के थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद के बाहर सड़क पर हजारों मुसलमानों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. इधर जुमा की नमाज से पहले मस्जिदों के इमामों ने तकरीर की. इसमें जकात व फितरा अदायगी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.

Leave A Comment