• Login / Register
  • Jharkhand

    दुमका : महिला दिवस पर ली गयी शपथ, कन्या भ्रूण हत्या को बताया गया बड़ा अपराध

    Dumka : रानीश्वर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मौके पर महिला सशक्तिकरण, उनके सम्पूर्ण विकास, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, हिंसा, तस्करी और दहेज-प्रथा की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई. वहीं बीडीओ ने महिला कर्मियों को सम्मानित भी किया. इसके अतिरिक्त रानीश्वर प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुखिया, जनप्रतिनिधि, दीदी एवं ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया. पंचायतों में महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे. वहीं महिला दिवस पर इस बार पहले जैसे जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाये गये. पहले विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा जुलूस, जागरूकता रैली और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे.

    Leave A Comment