बेरमो : 7 दशकों से हरेक साल रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन, दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु
Bermo : कोयलांचल बेरमो में यज्ञ-महायज्ञ होते रहते हैं, वहीं संत-महात्माओं का आगमन भी होता रहता है. पिछले 67 सालों से बेरमो के करगली गेट पर सालाना रामचरित मानस यज्ञ आयोजित होता आ रहा है. इस साल भी इसका आयोजन हो रहा है जो 7 मार्च तक चलेगा. अयोध्या से पहुंचे कथावाचक भगवान राम और हनुमान की स्तुति कर रहे हैं. मानस प्रवचन शाम को होता है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में काफ़ी उत्साह और उमंग देखा जा रहा है. बता दें कि रामचरितमानस महायज्ञ का आयोजन पहली बार एकीकृत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे ने किया था. इसके बाद संतन सिंह ने 50 वर्षों तक लगातार श्री रामचरितमानस पाठ करवाया. महायज्ञ करीब सात दशकों से जारी है. रामकथा का पाठ सुनने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.
Leave A Comment