सरायकेला : तिरूलडीह थाना में शांति समिति की बैठक, ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने की अपील
Seraikela : सरायकेला जिले के तिरुलडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण सौहार्द्रपूण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने जबकि संचालन सब इंस्पेक्टर कार्तिकेय सिंह ने किया. बैठक में शांति समिति के सदस्य, अंजुमन कमिटी एवं अखाड़ा कमिटी के लोग और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. शांति समिति की बैठक में ईद के अवसर पर होनेवाले कार्यक्रम व नमाज की समय सारिणी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई. वहीं सरहुल और रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं आखाड़ा पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में तीनों त्योहार मनाने की अपील की. वहीं किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया. पुलिस से सहयोग करने का आह्वान किया गया.
Leave A Comment