धड़ाम से गिरा भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी में भी तेजी से गिरावट
अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट हो रही है जिसका सीधा असर मंगलवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में भी देखने को मिला. तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम से गिर गए. अमेरिका के शेयर बाजार की गिरावट भारतीय शेयर बाजार पर भारी पट्टी दिखाई दे रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक से ज्यादा नीचे गिर गया वहीं बाजार में गिरावट के बीच प्राइवेट सेक्टर में इंडसइंड बैंक के शेयर में भारी गिरावट आ गई.
इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी से गिरावट
मंगलवार सुबह से ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. मगर सबसे ज्यादा गिरावट प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयर में देखने को मिली है यह खुलने के साथ ही 20 फिसदी टूट कर गिर गया. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 74115 एक साथ की तुलना में गिरकर 73743.88 पर खुला और कुछ ही मिनट में 400 अंकों से ज्यादा फिसल कर नीचे गिर गया और 73672 के लेवल पर आ पहुंचा. जहां सोमवार को निफ्टी 22460 दशमलव 300 की तुलना में टूटकर 22345.95 पर ओपन हुआ और खुलते ही 130 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 22314 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सबसे ज्यादा फिसले ये 10 शेयर
बाजार में गिरावट के बीच शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा फिसलने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल IndusInd Bank Share (20%), Infosys Share (3.24%), M&M Share (2.99%), Zomato Share (2.49%), Tech Mahindra Share (1.28%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप में Bandhan Bank Share (4.43%), Godrej India Share (4.25%), RVNL Share (3.53%) और AU Bank Share (3.46%) टूटा. इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों में Gensol Share में खुलते ही 5% का लोअर सर्किट लग गया.
Leave A Comment