धनबाद : वासेपुर के बने लच्छे की विदेशों में डिमांड, यूरोप और खाड़ी देशों में भेजा जाता है लच्छे
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में वासेपुर के बने लच्छे की डिमांड है. इसके स्वाद ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. ईद के समय लच्छे की मांग खाड़ी के कई देशों और यूरोप में होती है. यहां के कई लोग अलग-अलग देशों में रहते हैं. यहां से वे लोग लच्छे मंगवाते हैं. इसके लिए ईद का इंतजार करते हैं. वासेपुर के लच्छे को पार्सल के माध्यम से भेजा जाता है. ईद में लच्छा सेवई की बिक्री खूब होती है. इसके लिए कारीगर दिन-रात एक करके इसे बनाने में लगे हैं. इन दिनों वासेपुर की गलियों में लजीज और खुशबूदार लच्छे बनाए जा रहे हैं. कई दुकानें लच्छों से भरी हुई है. धनबाद ही नहीं बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कारीगर यहां स्वादिष्ट और खुशबूदार लच्छे बनाने के लिए पहुंचते हैं.
Leave A Comment