• Login / Register
  • Jharkhand

    झारखंड विधानसभा में उठा पलामू में बर्खास्त हुए 255 अनुसेवकों का मामला

    Palamu :  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलामू के 255 अनुसवकों को बर्खास्त किए जाने का मामला झारखंड विधानसभा में पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने उठाया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में पलामू जिला सहित पूरे झारखंड में राज्य के अन्य जिलों में चतुर्थवर्गीय कर्मियों/अनुसेवकों की नियुक्ति जिला चयन समिति के द्वारा की गई थी. उक्त नियुक्ति को हाईकोर्ट द्वारा पारदर्शिता की कमी बता कर खारिज कर दिया गया. फलस्वरुप पलामू जिले में कार्यरत 255 चतुर्थवर्गीय कर्मियों/अनुसेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है. आगे चलकर अन्य जिलों में भी इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होगी. लगभग 8 साल से कार्यरत कई कार्मियों की नियुक्ति के लिए वांछित आयु समाप्त हो गई है और अन्य किसी विभाग में नियुक्ति के पात्र नहीं रह गए हैं. विधायक ने सरकार से उक्त कर्मियों की नियुक्ति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए पुनः नियुक्त करने की मांग की. गौरतलब हो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलामू उपायुक्त ने 255 अनुसेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है.

    Leave A Comment