दुमका : BDO ने आवास के लाभुकों का किया निरीक्षण, एक्शन से कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल रहे
Dumka : रानीश्वर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कुमिरदाहा पंचायत में आवास के लाभुकों का निरीक्षण किया. पंचायत में 226 लाभुकों की जांच की गयी. 6 लाभुकों साधना दास, सेफाली दास, मालती माल, प्रीति दास, मनोती दास और ज्योतिका दास की जांच बीडीओ ने की. सभी योग्य पाये गये. इसके अलावे तालडंगाल, रंगालिया और सालतोला पंचायत में भी आवास की जांच की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि जो आवास पाने की अहर्ता रखते हैं वे एप्प के माध्यम से इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं. एप्प के लिए लिंक भी उपलब्धि कराया. निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया, प्रखंड समन्वयक, आवास, पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता, पंचायत सचिव आदि भी उपस्थित थे. बता दें रानीश्वर प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा इन दिनों चर्चा में हैं. जब से पद संभाला है तब से कई मामले की जांच की. इससे सरकारी कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. लापरवाही को लेकर कड़ा एक्शन लेने में कोताही नहीं बरत रहे हैं.
Leave A Comment