हजारीबाग : अपराधियों ने NTPC केरेडारी के DGM कुमार गौरव को दिनदहाड़े भून डाला
Hazaribagh : NTPC के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को शनिवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उनके पीठ पर लगी थी. आनन-फानन में उन्हें आरोग्य हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना हजारीबाग बड़कागांव रोड के फतहा के पास हुई. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है. कुमार गौरव NTPC केरेडारी में कार्यरत थे. शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. घटना की खबर फैलते ही NTPC और आसपास सनसनी फैल गयी. घटना से NTPC के अन्य अधिकारी और कर्मचारी दहशत में हैं.
Leave A Comment