जामताड़ा : हरिनाम संकीर्तन का समापन, भक्ति रस में डूबे रहे श्रद्धालु
Jamtara : हर साल की भांति इस साल भी जामताड़ा नाला प्रखंड क्षेत्र के दलाबड़ गांव में 24 पहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. शुक्रवार को कुंजविलास पाला कीर्तन के साथ इसका समापन हो गया. कीर्तन अनुष्ठान नवद्वीप के विख्यात कीर्तनिया जगन्नाथ घोष ने किया. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजक ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान से समाज में सुख और शांति आती है. कलयुग में प्रभु के बिना जीवन का उद्धार संभव नहीं है.
Leave A Comment