लोहरदगा : डायन बताकर 2 लोगों की हत्या करने का मामला, 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा
Lohardaga : लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में डायन बताकर दो निर्दोष ग्रामीणों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में एडीजे टू की अदालत ने बुधवार को पांच आरोपियों को दोषी ठहराया. इन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है जबकि 12 महिला आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया. एडीजे टू निरजा आशरी की अदालत ने डायन बिसाही के आरोप में दो निर्दोष ग्रामीणों की पीट कर निर्मम हत्या के मामले में सख्त फैसला सुनाया है.
क्या है पूरा मामला
घटना कैरो थाना क्षेत्र के एक गांव की है. गांव में एक बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने जनसभा कर आरोप लगाया गया था कि गांव के ही दो लोग ओझा-गुनी जादू टोना करके बच्चे को मार दिया है. जनसभा में यह घोषणा की गई थी कि जो ग्रामीण अखाड़े में नहीं आएगा, उसे 500 रुपये जुर्माना देना होगा. इस कारण गांव के करीब 500 लोग लाठी-डंडों के साथ वहां जमा हो गए. ग्रामीणों की भीड़ ने दो निर्दोष ग्रामीणों को डायन बताकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में कैरो थाना पुलिस ने 12 महिलाओं समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. अपर लोक अभियोजक सुमन कुमार ने बताया कि कोर्ट के फैसले से अंधविश्वास के खिलाफ कड़ा संदेश जायेगा.
Leave A Comment