• Login / Register
  • Jharkhand

    पलामू : एसपी रिष्मा रमेशन का एक्शन, थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड

    Palamu : पलामू जिले में आमलोगों से दुर्व्यवहार से जुड़े मामले में एसपी रिष्मा रमेशन ने कड़ा एक्शन लिया है. थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. निलंबित होने वाले पदाधिकारियों में नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार, छत्तरपुर और पिपरा थाना में तैनात एक-एक एएसआई शामिल हैं. दरअसल नावाबाजार थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने लूटकांड के आरोपी की पिटाई की थी. आरोपी का इलाज रांची में चल रहा है. वहीं आरोपी के परिजनों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है. वहीं होली के दौरान पलामू के छत्तरपुर में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम के द्वारा पिटाई की गई थी. मामले में वारंटी ने वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी.

    दुर्व्यवहार का मामला झारखंड विधानसभा में भी उठा था

    वहीं पलामू के पिपरा थाना में होली के दौरान एक एएसआई ने शराब के नशे में वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. एक होमगार्ड के जवान के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ था. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया. एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि नावाबाजार थाना प्रभारी, छतरपुर में तैनात एक एएसआई और पिपरा थाना में तैनात एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. नावाबाजार थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के बाद हुसैनाबाद थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को नावाबाजार का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि पलामू पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का मामला झारखंड विधानसभा में भी उठा था, जिस पर कार्रवाई की बात कही गई थी.

    Leave A Comment