• Login / Register
  • Jharkhand

    मधुपुर : श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर निकाली गयी भव्य निशान यात्रा, भक्तिमय हुआ शहर

    Madhupur, Deoghar: मधुपुर में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट ने श्याम फागुन उत्सव पर भव्य निशान यात्रा निकाली. गाजेबाजे के साथ श्री राम मंदिर से निकली निशान यात्रा में श्याम भक्त पूरे रास्ते प्रभु के जयकारे लगते रहे. इसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूलों की बरसात कर यात्रा का स्वागत किया. यात्रा में शामिल लोग एक दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे. सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये थे. नगर भ्रमण कर निशान यात्रा  कुंडू बांग्ला श्री श्याम मंदिर मन्दिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने श्रीश्याम को निशान अर्पण कर भोग लगाया.

    Leave A Comment