बालूमाथ : गैंगस्टर राहुल सिंह के दो गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Balumath, Latehar : पुलिस ने गैंगस्टर राहुल सिंह के दो गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इसकी जानकारी देते हुए बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा ने बताया कि कुलदीप किंडो, पिता मुनेश्वर किंडो, गूंगा टोली थाना बिशनपुर, जिला गुमला और राहुल मुंडा, पिता शुकर मुंडा टूनगुन थाना लावालौंग, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि दोनों अपराधी राहुल सिंह के इशारे पर रंगदारी और लेवी के पैसों की हेराफेरी किया करते थे. अपराधियों से पूछताछ के क्रम में राहुल सिंह से लेवी के पैसे की लेनदेन को भी स्वीकार किया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में एसआई रंजन पासवान, एसआई अनुभव सिन्हा (पिकेट प्रभारी फुलबसिया) एसआई संतदेव कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.
Leave A Comment