पलामू : लेस्लीगंज थाना में शांति समिति की बैठक, त्योहार को लेकर पुलिस सजग
Palamu : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना परिसर में रामनवमी, सरहुल और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुनील सिंह ने की वहीं मंच का संचालन तनवीर आलम ने किया. मौके पर त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. त्योहार के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गयी. वहीं सुरक्षा बल के जवान चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे. मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी है. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर अंचलाधिकारी सुनील सिंह, थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष नवलेश मेहता, पूर्णाडीह पंचायत के मुखिया गुड्डी देवी, ओरिया मुखिया संगीता देवी, कुराइन पतरा मुखिया पति बीरेंद्र कुमार, लेस्लीगंज मुखिया रेखा देवी, चौरा मुखिया गुड्डू पासवान, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार, सदर फिरोज आलम, दिलीप तिवारी, संत तिवारी, तनवीर आलम, पवन सोनी, इदरीस आलम, नरेश जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
Leave A Comment