9 मार्च को IND vs NZ के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच, विराट के पास आखिरी मौका
9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में पहले ही एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसे टीम इंडिया ने जीता था. एक बार फिर भारतीय टीम इसी इरादे से उतरेगी ताकि खिताब उसकी झोली में आ जाए. विराट कोहली के पास टूर्नामेंट में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का आखिरी मौका है. फाइनल में अगर वो एक दमदार पारी खेलते हैं तो इसका फायदा टीम इंडिया को मिलना तय है लेकिन साथ ही ये विराट के लिए भी बेहद खास होगा क्योंकि वो चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे सफल बल्लेबाज भी बन सकते हैं.
विराट कोहली के पास बस यही मौका
विराट की मौजूदा फॉर्म देखकर ऐसा होने की उम्मीद तो नजर आती है. मगर उनके पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का भी ये आखिरी मौका है. अगर वो इस बार चूकते हैं तो उन्हें अगला मौका नहीं मिल पाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अगली चैंपियंस ट्रॉफी 4 साल बाद 2029 में भारत में खेली जाएगी. वैसे ही कोहली का करियर सवालों के घेरे में है, जिससे ये तो साफ है कि 4 साल बाद तो उनकी वापसी नहीं होगी. ऐसे में कोहली टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के साथ ही इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करना चाहेंगे.
Leave A Comment