सरायकेला : जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक, डीसी ने कहा- अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
Seraikela : आगामी ईद, सरहुल, हिन्दू नववर्ष और रामनवमी को लेकर सरायकेला जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर एसपी मुकेश कुमार लुनायत समेत जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. वहीं कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ईद, सरहुल, हिंदू नववर्ष और रामनवमी मनाया जायेगा. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो. वहीं एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि शांति एवं सद्भावपूर्ण तरीके से सभी त्योहार संपन्न हो, इसके लिए पुलिस तैयार है. किसी भी परिस्थिति से जिला पुलिस निपटने में सक्षम है. संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. अशांति फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Leave A Comment