• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : पतरातू थाना-भुरकुंडा ओपी में शांति समिति की बैठक, त्योहार पर सतर्कता बरतने के निर्देश

    Ramgarh :  रामगढ जिले के पतरातू थाना और भुरकुंडा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने जबकि भुरकुंडा ओपी में एसआई अभिनाश कुमार ने की. बैठक में पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, बीडीओ मनोज गुप्ता, अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया, पुलिस निरीक्षक सतेंद्र कुमार मौजूद थे. मौके पर गणमान्य लोग भी मौजूद थे. पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी. शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. जुलूस शांतिपूर्वक निर्धारित मार्ग से लेकर जाने का निर्देश दिया गया. डीजे पर भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील की गयी. मौके पर योगेश दांगी, मुखिया अजय पासवान, प्रदीप मांझी, अभय सिंह, फुलेंद्र सिंह, विकास पांडेय, मनोज राम, मुस्तकीम अंसारी, मो इक़बाल, दर्शन गंझू, राजन करमाली, नीम खान, संजय मिश्रा, झरी मुंडा, मुकेश राउत, संतोष उरांव, चमन लाल, प्रेम विश्वकर्मा, अखिलेश टोप्पो समेत कई लोग मौजूद थे.

    Leave A Comment