• Login / Register
  • Business

    Gold Price : लगातार गिर रहा है सोने का भाव, एक्सर्पट्स दे रहे हैं ये सलाह

    डॉलर में आई मजबूती को देखते हुए इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 2900 डॉलर के स्तर से नीचे आ गया है. ग्लोबल संकेतों की वजह से सोने के भाव में गिरावट जारी है. एक्सपर्ट्स की माने तो ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव रिस्क सेंटीमेंट्स से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है. दरों में कटौती की संभावनाओं से भी सोने में नुकसान सीमित रहने का अनुमान है.

    ट्रंप के टैरिफ प्लान और ट्रेड वॉर का असर?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान और ट्रेड वॉर को लेकर जारी आशंकाओं की वजह से एक्सपर्ट मान रहे हैं कि सुरक्षित निवेश की वजह से सोने की मांग बनी रहेगी वहीं दरों में कटौती की संभावनाओं से भी सोने में नुकसान सीमित रहने का अनुमान है. निवेशकों की नजर फिलहाल यूएस पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स पर है जिसके आंकड़े शुक्रवार को आने हैं. इससे फेड की पॉलिसी की दिशा का अनुमान लगाया जा सकेगा.

    भाव में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं

    फिलहाल सोने के भाव में 2950 डॉलर पर रेजिस्टेंस है. यानि भाव इस स्तर को तोड़ते हैं और बढ़त दर्ज कर सकते हैं. सोने के भाव में फिलहाल गिरावट है लेकिन कई ऐसे फैक्टर हैं जिससे भाव में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्रेड को लेकर एलान सोने को सपोर्ट दे रहे हैं. ट्रंप के द्वारा यूरोपियन यूनियन से इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने और मैक्सिको और कनाडा पर दिए गई बयान से ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितताएं बढ़ गई हैं और इससे सोने की निवेश मांग बढ़ी है. इसके साथ ही फेडरल रिजर्व के द्वारा इस साल दरों में आगे और कटौती की संभावनाओं ने भी सोने की मांग बढ़ाई है.

    Leave A Comment