अडानी और अंबानी की रिटेल मार्केट में जंग ! देंगे एक-दूसरे को बाजार में टक्कर?
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाएंस और गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप के बीच जंग हो सकती है. भारतीय बाजार में बड़ी जंग देखने को मिल सकती है, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आप भी समझिए.
दरएसल, अडानी ग्रुप अब केचअप बनाने वाले मशहूर ब्रांड Tops का अधिग्रहण करने जा रहा है. गौतम अडानी के पास एफएमसीजी सेक्टर में Fortune जैसा ब्रांड पहले से मौजूद है. खाने के तेल से लेकर किराना के सामान तक को बेचने के लिए कंपनी ने इस ब्रांड को खूब भुनाया है. अब कंपनी के पोर्टफोलियो में Tops ब्रांड के केचअप और बाकी प्रोडक्ट्स जुड़ने जा रहे हैं.
रिलायंस रिटेल और रिलायंस ब्रांड्स की बाजार में मजबुत पकड़
मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल और रिलायंस ब्रांड्स ने हाल के सालों में कई छोटे-छोटे ब्रांड का अधिग्रहण करके किराना और एफएमसीजी प्रोडक्ट रेंज में अपनी पकड़ मजबूत की है. इसमें Campa की सक्सेस तो बड़ी-बड़ी कोला कंपनियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इसके अलावा कंपनी ने खुद का Independence ब्रांड भी शुरू किया है, जिसके तहत किराना की पूरी रेंज पेश की गई है. मार्केट में इसका मुकाबला पहले ही फॉर्च्यून (अडानी ग्रुप) जैसे ब्रांड के साथ है.
Tops के साथ डील कर रहे गौतम अडानी
अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर मार्केट को जानकारी दी कि वह Tops Brand की मालिक कंपनी जीडी फू़ड्स मैन्युफैक्चरिंग का अधिग्रहण करेगी. इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच एक पक्की डील पर साइन हो चुका है. हालांकि ये अधिग्रहण कई किस्तों में पूरा होगा.
Leave A Comment