• Login / Register
  • Entertainment

    बूढ़े होते ही अमिताभ बच्चन को सताने लगी चिंता, उम्र के कारण होने लगी दिक्कतें

    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को अब बुढ़ापे के चलते होने वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल में ही अपने एक लेटेस्ट ब्लॉग में अपनी इस चिंता को जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि जिस प्रोजेक्ट पर
    वह काम कर रहे हैं उन्हें नहीं मालूम कि वह उसे पर न्याय कर भी पाएंगे या नहीं. 

    उम्र के कारण बढ़ रही परेशानी 

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं. इस उम्र में भी वह काम कर रहे हैं और फिल्में भी कर रहे हैं. अपने ब्लॉक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे कहा जाता है कि मैं एक ढंग से एक्टिंग करूं डायरेक्टर जिस तरह से डायरेक्शन चाहता है वो करूं. उन्होंने आगे लिखा कि मीटिंग्स ही होती रहती है जो कई बार काफी चैलेंजिंग हो जाता है. प्रोजेक्ट्स को लेकर उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि क्या करूं क्या मना करूं और आखिर में फिल्म के टॉपिक पर बातचीत खत्म हो जाती है कि किस तरह इंडस्ट्री कम कर रही है. 

    "काम के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं"

    अमिताभ बच्चन ने आगे यह भी लिखा कि "मुझे किस तरह का काम मिल रहा है और क्या मैं इस काम में न्याय कर पाऊंगा या नहीं इसके बाद मेरे साथ क्या होगा मैं नहीं जानता". काम की बात करें तो अभी कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग पूरी की है और अभी कई फिल्में कर रहे हैं.

    Leave A Comment