‘छावा’ फिल्म का धमाल, 22वें दिन रचा इतिहास, 2025 में ऐसा करने वाली बनी पहली फिल्म
Mumbai : लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन सप्ताह पूरे कर लिए हैं. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी को दर्शकों से खूब तारीफ मिली है. अभिनेता विक्की ने फिल्म के लिए, जो मेहनत की उसका असर कमाई के आंकड़ों पर भी देखने को मिल रहा है. 22वें दिन भी कलेक्शन के मामले में फिल्म का कमाल देखने को मिला. सिनेमा प्रेमियों को फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और रश्मिका मंदाना का काम भी अच्छा लगा है. औरंगजेब की भूमिका को शानदार ढंग से अदा करने के लिए अभिनेता अक्षय के काम को सराहा गया है. इसके अलावा, फिल्म के लिए सबसे ज्यादा तारीफ विक्की की हो रही है. इस ऐतिहासिक फिल्म के जरिए उनका नाम भी बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हो गया है.
‘छावा’ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा बनी हुई है. बॉक्स ऑफिस पर कोई नई रिलीज फिल्म इसका सामना अभी तक नहीं कर पा रही है. माना जा रहा है कि इसे टक्कर देने का काम सलमान खान की सिकंदर ही कर पाएगी. कलेक्शन की बात करें, तो विक्की कौशल की छावा ने पहले सप्ताह में 225.28 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे सप्ताह में मूवी की कमाई ने 186.18 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इसके बाद तीसरे सप्ताह में फिल्म ने 84.94 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही थी.
Leave A Comment